Priyanka Chopra and Nick Jonas wedding, Mehandi, Husband, Married, Movie: True News India.
भारतीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और अमेरिकी गायक निक जोंस (Nick Jonas) (priyanka nick wedding) शाद 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक के 3 दिवसीय शादी (wedding) का समारोह राजस्थान (Rajasthan) ,जोधपुर (Jodhpur) के उमेद भवन पैलेस मे होगी कहने की जरूरत नही है यह एक शाही ओर काफी महंगी (Costly) शादी (Priyanka Chopra Nick Jonas wedding) होने जा रही है और इस पैलेस का चुनाव प्रियंका की माँ ने किया है क्योंकि यह उनका पसंदीदा शहर भी है।![]() |
Priyanka Chopra with Nick Johan |
इसलिए यह शाही और बहुत महंगी शादी होने वाली है, एक बात और क्योंकि जिस पैलेस का चुनाव प्रियंका ओर निक ने ( Priyanka Chopra Husband) किया है वह दुनिया (world's) का छठा सबसे आलीशान महल भी माना जाता है जिसकी छत पर सोने से नक्काशी की गई है और यही इसके आकर्षण का केंद्र है उमेद भवन दुनिया का छठा निजी निवास स्थान है ओर हमारे वेडिंग कपल प्रियंका ओर निक ( Nick Jonas and Priyanka Chopra) ने अपने खास मेहमानों के लिए आलीशान महाराजा सुइट (Suit) बुक किया है जबकि इस सुइट की एक रात की कीमत 35 हजार ओर ग्रैंड प्रेजिडेंट सुइट की कीमत 5 लाख से 43 लाख तक की है।
![]() |
एक ओर खास बात आपको और कि हमारे वेडिंग कपल प्रियंक चोपड़ा और निक जोनस 2 दिसंबर को यह कपल हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे और 3 दिसंबर को प्रियंका-निक क्रिस्चन (Christen) रिवाज से भी शादी करेंगे, और इसके बाद Reception party भी रखी जाएगी।