Bangladesh vs West Indies 1st ODI (OneDay): True News India
BAN vs WI Live Score and Bangladesh vs West Indies 1st One Day Highlights, Bangladesh vs West Indies Live updates, Ban beat WI by five wickets, Shakib Al-Hasan: True News India
![]() |
Bangladesh vs West Indies 1st ODI (OneDay): True News India |
वेस्टइंडीज ओर बांग्लादेश (WI vs BAN ) के बीच यह मैच शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुआ । मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 195 रन का स्कोर ही बना सकी ।
वही बांग्लादेश ने 195 रनों के स्कोर को ने 35.1 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करि ओर वेस्टइंडीज की तरफ से शाई होप ने सबसे ज्यादा 43, कीमो पॉल ने 36, रोस्टन चेज ने 32, मार्लोन सैमुअल्स ने 25 और डैरन ब्रावो ने 19 रन बनाए।
वही बांग्लादेश ने अपनी सटीक और लाइन लेंथ पर बॉलिंग करते हुए । बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान और कप्तान मशर्रफे मुर्तजा ने तीन-तीन और मेहंदी हसन, शाकिब अल हसन ( Shakib Al-Hasan ) तथा रूबैल हुसैन ( Rubel Hussain )
ने एक-एक विकेट चटकाए।
बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने अपनी महत्वपूर्ण पारी में 70 गेंदों की पारी में पांच चौके जड़े ओर टीम को जीत हासिल करवाई ।
उनके अलावा लिटन दास ने 41, पूर्व बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने 30, सौम्य सरकार ने 19, तमीम इकबाल ने 12 और महमुदुल्ला ने नाबाद 14 रन का योगदान दिया।
मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के पांच विकेट गिराए जिसमे रोस्टन चेज ने दो और ओशाने थॉमस, कीमो पॉल तथा कप्तान रोमवन पॉवेल ने एक-एक विकेट लिए लेकिन फिर भी टीम को जीत न दिला सके ।
मेहमान टीम वेस्टइंडीज के लिए अभी सीरीज में दो मैच ओर बाकी है अगर वेस्टइंडीज उन्हें जीत लेती है तो सीरीज पर उनका ही कब्जा होगा ।