Flipkart Big Shopping Days Sale Offers and Prices
Flipkart Big Shopping Days Sale Starts December 6, Big Flipkart big billion day Offers, Coupons, Mobile Deals, Flipkart promo codes: True News India.
![]() |
Pic Credit- Indiadesire.com |
फ्लिपकार्ट (Flipkart) एक बार फिर लेकर आ रहा बिग शोपींग डेज (Big Shopping Days) 6 दिसम्बर (December) से हालांकि फ्लिपकार्ट इससे पहले Big Billion Days नाम की sale लेकर आया था लेकिन इस बार Big Shopping Days लेकर आ रहा है जो 6,7,8 December तक चलेंगे,इसमे आपको स्मार्टफोन्स (Smartphones) फैशन (Fashion) ओर अन्य ऑक्सीस्सोरी (Accessories) पर भारी छूट मिलने के पूरे चांस है ।
तो देर किस बात की Big Shopping Days का लाभ उठाइये ।
फ्लिपकार्ट के बिग शोपींग डेज (Flipkart Big Shopping Days) सेल पर आपको नोकिया (Nokia), शयोमी (Xiaomi) रियल मी (Real Me), ओर हॉनर (Honor) जैसे स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिलेगी । इसके साथ ही आपको No Cost EMI के ऑप्शन के साथ HDFC ओर Bajaj Finserv Card होल्डर को 10% एक्स्ट्रा Discount भी मिलेगा ओर Rs. 99 में आप अपने फ़ोन की सुरक्षा की गारंटी ओर (Buy Back Guarantee Offer) भी ले सकते हो ।
फ्लिपकार्ट की Big Shopping Days से पहले ही कुछ स्मार्टफोन्स के ऑफर्स को बता दिया है
हाल ही भारत मे अपने दमदार फोन Real Me 1 के साथ उतरी Real Me Brand के स्मार्टफोन्स RealMe C1 आपको Rs 7,499 पर, RealMe 2 Rs 9,499 ओर RealMe 2 pro आपको Rs 13,990 की कीमत पर मिलेगा ।
शयोमी (Xiaomi) के स्मार्टफोन्स की बात करे तो इसके Flagship Range के स्मार्टफोन Poco F1 पर भी आपको डिस्काउंट मिलेगा इसके 6GB/64GB मॉडल की कीमत Rs 19,999 है और वही इसके, 6GB/128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 21,999 ओर वही 8GB/256GB मॉडल की आपको Rs 25,999 में मिलेगा । इसके अलावा Redmi Note 6 Pro को इस सेल में Rs 13,999 की कीमत पर खरीदा जा सकता है ।
Nokia भी अपना स्मार्टफोन Nokia 5.1 Plus के 3GB/32GB मॉडल आपको Rs 9,999 की अफोर्डेबल कीमत पर मिलेगा,यह स्मार्टफोन Android One Powered है और इस कीमत को जस्टिफाई भी करता है ।
वही चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Honor 9N आपको Rs 15,999 (4GB/64GB) और Rs 13,999 (3GB/32GB) इस प्राइस पर लांच किए गए थे लेकिन अब ये Flipkart Big Shopping Days Sale के दौरान आपको Rs 10,999 4GB/64GB ओर Rs 8,999 3GB/32GB की कीमत पर आपको मिलेगा ।
इन सबके अलावा फ्लैगशिप (Flagship) केटेगरी का Google Pixel 2XL (64GB) का वैरिएंट सेल में आपको Rs 39,999 में मिलेगा ।
स्मार्टफोन्स के अलावा आपको इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भी 80% तक का ऑफ और TV & home appliances पर 70% तक का ऑफ़ मिलेगा ।
अंत मे फैशन के दीवानों को भी Flipkart Big Shopping Days में आपको 40-80% तक का भारी डिस्काउंट मिलेगा इसलिए तैयार हो जाओ इस सेल के लिए जो 6 December से शुरू होने जा रही है।
Read Also - Nokia 8.1-7.1 Plus Phone, Full Specifications, Price in India, Release (Launch) Date: True News News