Happy Birthday Rajinikanth & Happy Yuvraj Singh.
Happy Birthday Rajinikanth, Movie, News, Updates & Happy Yuvraj Singh, Cricket World Cup News, Yuvraj Singh birthday, Yuvraj Singh cancer, Yuvraj Singh wife, Rajinikanth age, HBD Superstar Rajinikanth, Kabali Rajinikanth, Rajinikanth Robot 2.0 Film: True News India.
![]() |
Happy Birthday Rajinikanth: True News India |
तमिल और हिंदी फिल्मों के अभिनेता, (Actor) सुपरस्टार (Superstar) रजनीकांत (Rajnikant) का आज जन्मदिन (Birthday) है ।
सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajnikant) का पूरा नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है उनका (Rajinikanth age) जन्म 12 दिसम्बर 1950 (आयु 67) को बैंगलोर, मैसूर राज्य में हुआ था ।
अभी हाल ही में आयी सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajnikant) ओर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फ़िल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबरदस्त कमाई कर रिकॉर्ड बनाया है ।
T 3023 - Happy birthday Rajni .. Dec 12 th .. friend colleague and a sensation ever !!— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 11, 2018
பிறந்தநாள் வாழ்த்துக்கள் pic.twitter.com/nE8iQxg14u
आज Bollywood के जाने माने Superstar Sir Amitabh Bachchan जी ने भी रजिनिकान्त जी को उनके जन्मदिन की बधाई ट्विटर (Twitter) के मध्यान से दी है , ऊपर आप उनका (अमिताभ बच्चन जी का ) Tweet पढ़ सकते है.
हिंदी और तमिल फिल्मों के अभिनेता रजनीकांत को दक्षिण भारत (South India) मे भगवान की तरह पूजा जाता है। सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी पहली फ़िल्म में बतौर अभिनेता की शुरुआत राष्ट्रीय फ़िल्म अवार्ड विजेता फ़िल्म अपूर्व रागंगल (१९७५) से की, जिसके निर्देशक (Director) के. बालाचन्दर थे, जिन्हें रजनीकान्त (Rajnikant) अपना गुरु मानते हैं।
धीरे-धीरे रजनीकांत का अभिनय निखरता गया और वह तमिल फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी अभिनय करने लगे ओर यही नही रजनीकांत सर् ने संयुक्त राज्य अमेरिका की फ़िल्में भी हैं। शिवाजी फ़िल्म के उन्हें 26 करोड़ रुपये भी अदा किये गये इसके बाद तो वह एशिया के सबसे अधिक फ़िल्म की फीस पाने वाले अभिनेता भी बन गए ।
सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajnikant) को सन 2000 में भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में पद्म भूषण ओर सन 2016 में पद्म विभूषण अवार्ड से भी सम्मानित किया पद्म विभूषण (2016) भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। रजनीकांत (Rajnikant Sir) को वैसे तो अनेकों अवार्ड मिले है लेकिन ज्यादातर पुरस्कार उन्हें तमिल फ़िल्मों से प्राप्त हुए है।
आज उनके जन्मदिन (Birthday) पर हर कोई उनको Birthday Wish कर रहा है चाहे वह उनकी बेटी सौंदर्य रजनीकांत हो या फिर महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर अनेक सितारे सुपरस्टार रजनीकांत को जन्मदिन (Birthday) की बधाई जरूर दे रहे है।