Nokia 8.1-7.1
Nokia 8.1-7.1 Plus Full Specifications Phone, Price in India, Release (Launch) Date, Nokia 8.1 Features, Nokia Mobile (Smartphone): True News News.
![]() |
Nokia 8.1 Plus |
नोकिया 8.1 ( Nokia 8.1 Plus or 7.1) भारत (India) मे 10 दिसंबर ( December ) को लांच (Launch) होगा ।
फ़िनलैंड (Finnland) की बहुचर्चित कंपनी नोकिया (Nokia) के स्मार्टफोन ( Smartphone ) बनाने वाली कंपनी HMD Global अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 8.1 को अब भारत (India) में 10 दिसम्बर को लांच करने वाली है,पहले खबरे आयी थी कि Nokia 8.1 भारत मे 5 दिसंबर को लांच होगा लेकिन ऐसा नही है ।
Nokia 8.1 स्मार्टफोन 5 दिसंबर को दुबई (Dubai) में लांच होगा फिर यह 10 दिसंबर को भारत मे लांच होगा ।
दरसल 5 दिसंबर को यह फ़ोन दुबई में लांच होगा और HMD Global के Global Chief Product Officer Juho Sarvikas की तरफ से ऑफिसियल टीज़र (Official Teaser) जारी कर 5 December की तारीख बताई गई और तभी से कयास लगाने शुरू हो गए थे कि Nokia 8.1 स्मार्टफोन भारत मे भी इसी तारीख को लांच होगा लेकिन अब ऐसा नही है , यह फोन 10 दिसंबर को लांच होने जा रहा है ।
Nokia 8.1 स्मार्टफोन से पहले ही HMD Global ने नोकिया 7.1 भी भारत मे लांच कर दिया है जिसकी स्पेसिफिकेशन (Specifications) बजट फ़ोन के बराबर है लेकिन यह फ़ोन नोकिया ( Nokia ) ने 19,000 रुपये की शुरूआती कीमत से पर लांच किया था जो कि सही नही था,जबकि इस Price Range में आपको अन्य Brands के Smartphones दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखने को मिल जाते है ।
अब देखते है क्या Nokia 8.1 अपनी दमदार स्पेसिफिकेशन्स की बदौलत भारत मे अच्छी कमाई कर पाता है या नही ?
नोकिया 8.1 के कुछ लीक्स (Leaks) ओर सम्भावित (Expected) स्पेसिफिकेशन्स सामने निकलकर आये है जो कुछ इस तरह हो सकते है ।
नोकिया 8.1 स्मार्टफोन 4GB ओर 6GB रेम के साथ आ सकता है जिसमे आपको 64GB ओर 128 GB की ROM मिल जाएंगी । इन फ़ोन का 6GB ओर 64 GB का वैरिएंट Rs. 21,000 के आस पास आ सकता है ओर वही दूसरा वैरिएंट 6GB ओर 128GB Rs. 23,999 के आस-पास आ सकता है ।
Leaks And Expected Specifications
Display 6.18 Aspect Ratio (18.7:9) Resolution 2246×1080 Pixels FullHD+ RAM 4 and 6 GB Storage 64 GB,128 GB Expandable Storage 400GB (With Micro SD Card) (Dedicated Slot) CAMERA Rear Camera 12 + 13 MP and Front Camera20MP Processor Snapdragon 710 Octacore (Adreno 616 GPU) Operating System Android Pie 9 Battery 3500 Mah |