JavaScript is not enabled!...Please enable javascript in your browser

جافا سكريبت غير ممكن! ... الرجاء تفعيل الجافا سكريبت في متصفحك.

Upcoming Smartphones January: Nokia 9, Samsung M Series.

Upcoming Smartphones January: Nokia 9, Samsung M Series.

#
0
(0)
author-img
نجم تهامه
 की सफलता के बाद अब Xiaomi अपना Poco F2 भी जनवरी में लांच करने के लिए तैयार है । Poco F2 का गिकबेंच पर उसके बारे में लीक हुआ है जिसमे आप साफ देख सकते है । Poco F1 की कीमत में भी गिरावट आई है । जो इसी बात की ओर इशारा कर रही है कि POCOPHONE की तरफ से Poco F2 जल्द ही आने वाला है । Poco F2 में आपको Snapdragon 845 ही मिल सकता है । यहाँ Xiaomi Poco F2 में कोई अपग्रेड नही किया गया है। बड़ी बैटरी ओर full HD+ डिस्प्ले भी आपको इसमे मिलेगी । अभी इसके कुछ और लीक्स नही आये है । पर हाँ यह कह सकते है कि यह जनवरी या फरवरी के पहले वीक में इंडिया में लांच हो सकता है ।

Nokia 9 PureView.

Image Credit: NokiaMob

Nokia 8.1 and Nokia 7.1 की सफलता  के बाद अब नोकिआ अपना  Nokia 9 PureView लॉन्च करने की तैयारी में है  कुछ के लीक्स भी पिछले हफ्ते सामने आए । जिस में आप साफ-साफ देख सकते है ।Nokia 9 PureView में आपको पांच कैमरा मिलेंगे । Nokia 9 PureView भी Android One Smartphone होगा, Nokia 9 PureView में HMD Global की तरफ से यह भी बताया गया है कि नोकिया की तरफ से Nokia 9 In-display fingerprint sensor के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन होगा । तस्वीरों में आप साफ-साफ देख सकते है । फ्रंट कैमरा के लिए कोई नौच नही दी गयी है ।

फ्लैट डिस्प्ले के साथ आने वाले Nokia 9 में आगे और पीछे दोनो तरफ ग्लास पैनल मिलते है । Nokia 9 में आपको Snapdragon 845 प्रोसेसर देखने को भी मिल सकता है । लेकिन Nokia 9 में Snapdragon 855 प्रोसेसर आने की भी पूरी उम्मीद है लेकिन यह सच्चाई कितनी सही है यह तो लांच इवेंट के दिन ही पता चलेगा ।



Honor View 20.

Image Credit: Digital Trends
Honor भी इंडिया में सबसे पहले 48 मेगापिक्सेल (MP) का कैमरा स्मार्टफोन अगर कोई लेकर आ रहा है तो वह हॉनर है । हॉनर ने चीन में Honor V20 लांच किया है । जिसके अगले ही दिन हॉनर ने amazon पर  Honor View 20 teaser जारी कर दिया था । जिससे यह साफ हो गया था Honor View 20 जल्द ही इंडिया में लांच होने वाला है ।

Honor View 20 का ग्लोबल लांच इवेंट 22 जनवरी को पेरिस में है और यही से उम्मीद लगाई जा रही है कि इसके अगले ही दिन यह स्मार्टफोन इंडिया में भी लांच हो सकता है ।  चीन में Honor V20 की कीमत 2,999 युआन से शुरू होती है । इससे पता चलता है कि इंडिया में भी इसकी कीमत लगभग 30 हजार से शुरू हो सकती है । इस स्मार्टफोन में आपको 6.4 inch की full HD+ display, Octa Core Kirin 980 chipset, इनफिनिटी ओ डिस्प्ले के साथ 25 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा ओर 4000mAh की बैटरी मिलेगी ।
NameE-MailNachricht

Dieses Blog durchsuchen
"0" title="Advertisement" aria-label="Advertisement" style="border: none; height: 300px; width: 600px; margin: 0px; padding: 0px; position: relative; visibility: visible; background-color: transparent; display: inline-block; overflow: visible;">
google-playkhamsatmostaqltradent